विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ नगर निकाय नामांकन स्थल तहसील गदरपुर व नगर निकाय नामांकन स्थल काशीपुर पॉलिटेक्निक का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग आफिसर चंद्र सिंह इमलाल व रिटर्निंग आफिसर नगर निकाय गदरपुर आशिमा गोयल सुशील सेे नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा की जानकारियां ली। आरओ निकाय काशीपुर ने बताया कि अब तक 39 नामांकन फार्म मेयर के व 259 नामांकन फार्म पार्षद के बिके हैं, नामांकन फार्म अभी कोई भी जमा नहीं हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसर को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने व कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र प्राप्त करने में सावधानी बरतने व पंजिका में समय व तिथि के साथ अंकन करने के निर्देश दिये। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने तथा सीसीटीवी कैमरे की जद में कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नामांकन दस्तावेजों का कम्प्यूटराइज करने तथा नामांकन हेतु पर्याप्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के भी निर्देश दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी भदौरिया ने काशीपुर में मुरादाबाद रोड, महेशपुरा, काशीपुर में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि इस रैन बसेरे में 60 लोगों की रहने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को रैन बसेरों की फोन नंबर सहित सूची बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, तहसील व अन्य स्थानों में लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई गरीब ठंड में बाहर खुले में न सोए। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर अलाव भी जलाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीएस चौहान, तहसीलदार पंकज चंदोला एवं कार्मिक मौजूद थे।
उधर, नगर आयुक्त विवेक राय न बताया कि आज प्रशासक /जिलाधिकारी उधम सिंह नगर व एसएसपी उधम सिंह नगर के काशीपुर नगर व रैन बसेरा भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तथा निदेशक द्वारा वीसी से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर क्षेत्र में जसपुर, बाजपुर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज, अलीगंज रोड, मुरादाबाद रोड, अल्ली खां, स्टेडियम तिराहा आदि क्षेत्रों में एसडीएम काशीपुर तथा तहसीलदार काशीपुर के साथ भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी यात्री, रेग पिकर या अन्य कोई ठंड के कारण परेशान ना हो। लोगों को कंबल वितरण किया गया तथा रैन बसेरा पहुंचाया गया।