पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने नगर एवं क्षेत्र के क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैबों का निरीक्षण कर एक क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया।
आपको बता दें कि चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत के नेतृत्व में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर में दो पैथोलॉजी लैब के अभिलेखों की जांच की तथा अन्य अभिलेख दिखाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। धर्मपुर चौराहे के पास चल रही आदर्श पैथोलॉजी लैब के स्वामी द्वारा लैब से संबंधित कोई भी कागज नहीं दिखाने पर लैब को सील कर दिया गया। वहीं, धरमपुर पुलिस चौकी के पास बिना नाम के चल रहे क्लिनिक को क्लीनिक स्वामी द्वारा कोई भी अभिलेख नहीं दिखाने पर टीम ने सील कर दिया।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत ने बताया कि सभी को अभिलेख दिखाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। निर्धारित समय में अभिलेख नहीं दिखाने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण दल में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलौत, डॉ. आशु सिंघल, प्रभारी तहसीलदार भुवन चंद आर्य आदि शामिल थे।