जसपुर : डॉक्टर एमपी सिंह नर्सिंग होम के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

0
439

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे युवक के ऊपर गन्ने से भरी ट्रॉली चढ़ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रेक्टर चालक गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए सूत मिल पुलिस चौकी इंचार्ज हेम चंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम अंगदपुर निवासी अमन कुमार पुत्र विजय पाल सिंह बीती रात्रि लगभग 8 बजे डॉक्टर एमपी सिंह नर्सिंग होम से ड्यूटी करके अपने घर जा रहा था कि अफजलगढ़ रोड स्थित मारिया स्कूल के पास जसपुर की तरफ आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली उसके ऊपर चढ़ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अमन के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रेक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here