पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : खाद्य आपूर्ति और विद्युत विभाग द्वारा ग्राम तीरथ नगर भोगपुर में आयोजित शिविर में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने ग्रामीणों को नए विद्युत कनेक्शन और राशन कार्ड वितरण किए। पतरामपुर क्षेत्र के ग्राम तीरथ नगर भोगपुर में खाद्य आपूर्ति एवम् विद्युत विभाग अधिकारियों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने नए विद्युत कनेक्शन अधिभार बढ़ाने तथा 90 ग्रामीणों ने नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया।
बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल से विद्युत कनेक्शन व राशन कार्ड न होने की वजह से आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक डाॅ. सिंघल ने विद्युत एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारियों से वार्ता कर शिविर लगाने को कहा। जिस पर अधिकारियों ने शिविर लगाकर 200 ग्रामीणों को नए विद्युत कनेक्शन और 90 ग्रामीणों के नए राशन कार्ड आवेदनों को स्वीकृत कर विद्युत कनेक्शन एवम् राशन कार्ड का वितरण किया।
इस अवसर पर तरुण गहलौत, कीर्ति त्यागी, देवेन्द्र चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जाहिद हुसैन, सलीम अहमद, हरजेंद्र सिंह, सरवन सिद्धू, लखवीर सिंह, राकेश रस्तौगी, दीपक गोस्वामी, आशीष चौहान, हरपाल कश्यप, पीयूष जोशी, निखिल राजपूत, राजेन्द्र सैनी, बंका गुप्ता, मंता सिंह, गिरवर सिंह, तपन राय, करमचंद राजपूत, वीर सिंह, रणजीत सिंह, मंगल दास, जंगीर सिंह आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कार्यक्रम के पश्चात तीरथनगर भोगपुर से लौटते हुए मण्डल मंत्री सुनील कुमार काका के प्रतिष्ठान पर साथियों सहित चाय, समोसे और रसगुल्लों का भी आंनद लिया।
इस अवसर पर कीर्ति त्यागी, ग्राम प्रधान गुरचरण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलजीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, सोसायटी अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, सरवन सिद्धू, विनोद कुमार, सोसायटी उपाध्यक्ष लखवीर सिंह, हरजेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलीम अहमद, देवेंद्र सिंह, इरशाद, आपेक्ष त्यागी, आशीष चौहान, हरपाल कश्यप, हरि सिंह प्रजापति, निखिल राजपूत, पीयूष जोशी, दीपक गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।