जसपुर : राज्य मंत्री व एसडीएम के साथ सीएचसी पहुंचे डा. सिंघल/सोशल मीडिया पर लूटी वाहवाही

0
129

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मुकेश कुमार तथा पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को साथ लेकर सरकारी अस्पताल में स्थापित कोविड सेंटर कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. हितेश कुमार शर्मा को अस्पताल में अनावश्यक रूप से भीड़ जमा न करने और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

आज अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं पूर्व विधायक डाॅ. सिंघल ने एसडीएम सुंदर सिंह को साथ लेकर सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी समेत जरूरी दवाईयां, बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

चिकित्साधीक्षक डाॅ. एचके शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। खांसी – बुखार के मरीजों के लिए अस्पताल के बाहर ही ओपीडी की व्यवस्था की गई है। अस्पताल परिसर में दिन में तीन बार कीटनाशक दवाई एवं सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। वहीं, एसडीएम ने अनावश्क रूप से अस्पताल में भीड़ जमा न करने, व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने समेत किसी भी सूरत में लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए।

अनुसूचित जाति आयोग दर्जा राज्यमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अस्पताल में स्थापित कोविड सेंटर में निःशुल्क सेवा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें अनुमति दें तो वह आगे भी कोविड सेंटर में मरीजों को अपनी निःशुल्क सेवाएं देने को तैयार रहेंगे।

इस अवसर पर डाॅ. मेहताब जहां, डाॅ. आशु सिंघल, डाॅ. विद्याभूषण, डाॅ. नेहा चैहान, डाॅ. दीप्ति, डाॅ. शाहरुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, विनोद प्रजापति, दीपक अरोरा आदि मौजूद रहे।

बता दें कि पूर्व विधायक डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज एवम् सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर जो मुहिम छेड़ी थी वह रंग ले आयी। जिसकी वजह से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के कोविड सेंटर में क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव 10 मरीज भर्ती हुए। जिनको ऑक्सीजन, बेड और दवाइयां दी गई। अस्पताल में पहुंच कर पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सभी भर्ती मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं पर चिकित्साधीक्षक डाॅ. हितेश शर्मा से भी चर्चा कर परामर्श दिया। उन्होंने मरीजों का परीक्षण एवम् हालचाल पूछकर उनका हौसला बढ़ाया।

सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहे डॉक्टर सिंघल
कोरोना मरीजों का उपचार करने की मुहिम को लेकर निकले डॉ. सिंघल ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर एसडीएम सुंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश शर्मा, राज्यमंत्री मुकेश कुमार के साथ मिलकर सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर भर्ती कोरोना मरीजों का हाल जाना। उन्हें कोरोना से बचाव को अनेकानेक टिप्स दिए। सोशल मीडिया पर कोरोना के मरीजों को लेकर डॉ. सिंघल की सहानुभूति इलाज एवं सेवाओं पर क्षेत्रवासियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। उन्होंने डॉक्टर सिंघल के इस प्रयास को तहे दिल से सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here