नशे के चक्कर में बीटेक के छात्र करने लगे बाइक/स्कूटी की चोरी

0
623

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिस ने वाहन चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए बीटेक कर रहे 2 छात्रों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बुलेट बाइक और स्कूटी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विगत 6 मार्च को सिद्ध विहार निवासी नवीन पेटवाल ने राजपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी बुलेट बाइक आईटी पार्क स्थित ऑफिस की पार्किंग में खड़ी थी, जहां से किसी ने उसे चोरी कर लिया। वहीं, 17 फरवरी को वासु स्टेट, कैनाल रोड निवासी संजीव कुमार तहरीर देकर बताया कि उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई चुरा कर ले गया।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया। टीमों द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उन्हें आरोपियों के बारे में अहम सुराग हाथ लग गये और मुखबिर की सूचना पर अजय कुमार को बुलेट बाइक के साथ तथा राजकुमार गुप्ता और अल्तमस नवाज को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया।

राजकुमार गुप्ता और अल्तमस नवाज देहरादून के एक कॉलेज से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- अजय कुमार (26 वर्ष) पुत्र राजेश लाल ग्राम दादर चौकी, नंदप्रयाग, जनपद चमोली।
2- राजकुमार गुप्ता (23 वर्ष) पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गहा, कस्बा बीरगंज, नेपाल, हाल पता केएफसी, निकट डीआईटी कॉलेज, देहरादून।
3- अल्तमश नवाज (23 वर्ष) पुत्र अखिल हैदर निवासी केसर बाग, जनपद लखनऊ, उत्तर प्रदेश हाल पता केएफसी निकट डीआईटी कॉलेज, देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here