गजब : मुर्गी के चक्कर मेें घर में घुसकर पुजारी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

0
474

विकास अग्रवाल
कुंडा (महानाद) : एक मुर्गी के चक्कर में कुछ लोगों ने एक पुजारी के घर में घुसकर उनके साथ मारीपीट कर डाली तथा उनके वीरजी का सिर फाड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गढ़ीनेगी, काशीपुर निवासी अमनदीप सिंह पुत्र अतर सिंह ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला सरोज की एक मुर्गी उनके घर के पास घूम रही थी, जब उन्होंने उसे अपने घर से दूर हटाने की कोशिश की तो सरोज और उनके परिवार के सदस्यों आकाश, विकास, अंजलि ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए आक्रामक रूख अपना लिया।

अमनदीप सिंह ने बताया कि एक पुजारी और सन्यासी होने के नाते, इस तरह के अनपेक्षित हमले से वह भयभीत और चिंतित हैं। उक्त लोगों ने उनके वीर जी और उनकी पगड़ी व दाढ़ी के बालों को भी बुरी तरह से खींचा है और हाथ डाला है। जिससे हमें काफी गम्भीर चोटें आयी हैं और वीर जी के सिर पर काफी गहरा घाव हुआ है। उक्त लोगों ने धारदार हथियार से वीर जी के सिर पर वार किया है। उन्होंने सरोज, आकाश, विकास और अंजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानून कार्यवाही करने की मांग की है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 332(सी), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जगत सिंह शाही के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here