दुस्साहस : बीच चौराहे पर युवक की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया शव

2
738

कानपुर (महानाद) : सोमवार देर रात्रि एक नृशंस हत्याकांड ने शहर में सनसनी फैला दी। यशोदा नगर बाईपास चौराहे के ठीक पास में एक युवक की पहले ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव पर पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया। आग धधकती देख आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि एक युवक जल रहा था। सूचना मिलने पर नौबस्ता थाने की पुलिस तथा एसीपी मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

बता दें कि यशोदा नगर बाईपास चौराहे पर चौबीसों घंटे चहल-पहल बनी रहती है। वहीं, चौराहे पर 24 घंटे पिकेट पॉइंट पर पुलिस फोर्स और चौराहे के एक कोने पर नौबस्ता थाने की विराट नगर चौकी भी बनी है। इतना सब होने के बावजूद भी रात 9ः30 बजे 25-30 साल के युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर उसका शव पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया।

चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय संचालक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने आग धधकती देखी तो शोर मचाया। आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। तथा उन्होंने नौबस्ता थाने को घटना की सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी अमित भड़ाना, एसीपी विकास पांडेय, एडीसीपी मनीष सोनकर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर जांच करने पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से खून से सनी ईंट सहित अन्य सबूत एकत्र किये।

एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि युवक की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर ईंट से हमला किया है। जिससे उसकी पहचान होना मुश्किल है। शव मिलने वाली जगह के पास बने स्लम एरिया सहित अन्य कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

एसीपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृतक की पैंट आधी उतरी हुई थी। इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट से भी खून निकल रहा था। जिससे पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है। प्रारंभिक जांच में आसपास के लोगों पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है। 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here