नशे का शौक पूरा करने के लिए की थी ई-रिक्शा चालक की हत्या

2
277

दिनेशपुर (महानाद) : पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी/सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि दिनाक 20.09.2024 को ग्राम अमरपुर, रुद्रपुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने दिनेशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट के इरादे से उसके पिता ई-रिक्शा जगदीश सिंह की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 103(1)/309(4) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा हत्या के शीघ्र खुलासे के लिए अपने अधिनस्थों को आदेशित किया गया। उक्त क्रम में एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन तथा एएसपी/सीओ निहारिका तोमर के कुशल नेतृत्व में सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटेज आदि से घटना में अभियुक्त राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास का संलिप्त होना प्रकाश में आया।

आज दिनांक 21.09.2024 को थानाध्यक्ष दिनेशपुर ने पुलिस टीम के साथ सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास निवासी वार्ड नं. 3, थाना दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर को आनन्दखेडा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतक से लूटा गया मोबाईल नोकिया 1299 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा नशे के शौक को पूरा करने के लिये तथा लालच में ई-रिक्शा चालक को अकेला व कमजोर पाकर लूटने के इरादे से चोट मारकर हत्या करना बताया।

निहारिका तोमर ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके द्वारा कल दिनांक 20.09.2024 को गदरपुर में भी एक घटना कारित किया जाना बताया गया है, जिस सम्बन्ध में थाना गदरपुर को जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। अभियुक्त के विरुद्ध उक्त मामले के अतिरिक्त अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं। अभियोग मे बरामदगी की धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी करते हुये अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेशपुर नन्दन सिंह रावत, एसआई नवीन सुयाल, प्रदीप भट्ट, एएसआई अनवर अहमद, कां. श्याम सुन्दर सिंह तथा गोविन्द आर्या शामिल थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here