खबर का असर : मानपुर के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने पहुंची तहसीलदार, लेकिन…

0
183

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ‘महानाद’ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। नई बस्ती, मानपुर-फिरोजपुर के निवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने की खबर प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार पूनम पंत मौके पर पहुंची और लोगों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देकर मतदान करने की अपील की।

बता दें कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की ग्राम धारा, झिरना व कोठीरो के राजस्व ग्रामों की भूमि को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा अधिग्रहित कर उक्त ग्रामों के निवासियों को काशीपुर की नई बस्ती मानपुर में उनकी कृषि भूमि के बदले कृषि भूमि आवंटित की गई थी। उक्त भूमि के मालिकाना हक के लिए ग्रामवासी विगत 28 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं मालिकाना हक तहसील के दस्तावेजों में नहीं मिलने के कारण उक्त ग्रामवासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की गई तथा अपने घरों में फ्लैक्स लगाकर मतदान न करने संबंधी शपथ पत्र अपने-अपने घरों पर चस्पा किए गए।

विदित हो कि उक्त खबर को ‘महानाद’ द्वारा कल 2 फरवरी को ‘काशीपुर: मानपुर निवासी इस परिवार ने किया मतदान न करने का एलान’ हेडिंग के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर तहसीलदार पूनम पंत ने मानपुर में जाकर स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। तहसीलदार पूनम पंत ने ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर प्रशासन स्तर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करते हुए उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने का आश्वासन दिया तथा ग्रामवासियों से उनके मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया गया।

उधर, स्थानीय युवक अनिल भारद्वाज ने कहा कि हम पिछले 28 वर्षों से हमेशा मतदान करते हुए आए हैं परंतु किसी भी सरकार ने उनकी समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। इस बार हम आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे। क्योंकि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वह इस विधानसभा तथा किसी भी चुनाव में मतदाता के रूप में भागीदारी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘जब तक समाधान नहीं तब तक मतदान नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here