एक को हुआ घाटा, दूसरे को नहीं मिला रोजगार, कर ली आत्महत्या

0
134

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : दो लोगों ने व्यापार में घाटा होने व रोजगार न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 36 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी सुभाष नगर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिवारवालों ने उसे सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। हरप्रीत के परिजनों ने बताया कि वह प्रोपर्टी का कार्य करता था जिसमें उसको मोटा घाटा हो गया था और उसके सिर पर काफी कर्जा हो गया था और वह टेंशन में रहता था। जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं, दूसरी ओर 26 वर्षीय शुभम बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी मुखानी ने आर्थिक तंगी से तंग आकर पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी। शुभम के परिजनों ने बताया कि सुबह को जब काफी समय तक शुभम नहीं उठा तो उन्होंने उसके कमरे में गये तो देखा कि उसने पंखे के कुंडे में लटक कर अपनी जान दे दी है। परिजनों ने बताया कि शुभम काफी समय से अपने रोजगार को लेकर परेशान था और काफी टेंशन में रहता था, जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here