नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया एक शाम शहीदों के नाम ‘काव्यांजलि’ का आयोजन

0
279

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नववर्ष की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदांे के नाम’ विषयक भव्य काव्यांजलि का आयोजन किया गया। काव्यांजलि का शुभारंभ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, डाॅक्टर यशपाल रावत, डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विद्यालय की प्रधानचार्य शालिनी शर्मा, अमित कुमार शर्मा एवम ओज कवि अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती जी एवं शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सर्वप्रथम अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना एवम शहीदों का वन्दन, शेष कुमार सितारा के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, डाॅक्टर यशपाल रावत द्वारा शहीदों का वन्दन, राम प्रसाद अनुरागी के द्वारा शानदार श्रंगार गीत, सोमपाल प्रजापति द्वारा कोरोना पर मधुर गीत, कैलाश चंद्र यादव द्वारा श्रंगार गीत, आकाश प्रभाकर द्वारा ओजपूर्ण काव्यपाठ से शहीदों का वन्दन एवं अनिल सारस्वत द्वारा शहीदो को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन किया गया।

Advertisement

प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा के द्वारा संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया। काव्य संध्या की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा एवं संचालन अनिल सारस्वत ने किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा जी एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

काव्यांजलि में अरविंद वर्मा, रागिनी शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here