जसपुर : लकड़ी व्यापार मंडल कल्याण समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरु

0
299

सुशील चौहान
जसपुर (महानाद): लकड़ी व्यापार मंडल कल्याण समिति के त्रिवार्षिक चुनाव हेतु अध्यक्ष व उप सचिव पद के एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए।

जसपुर में स्थित एशिया प्रसिद्ध लकड़ी मण्डी की लकड़ी व्यापार मंडल कल्याण समिति के 5 पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव हेतु शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक व्यक्ति समिति के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके मुकाबले अध्यक्ष पद लिए किसी अन्य व्यक्ति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उपाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों मुशर्रफ हुसैन उर्फ विक्की व मौहम्मद आसिफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिव पद के लिए दो लोगों इरशाद हुसैन व मौहम्मद तसलीम उर्फ भुट्टू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उप सचिव पद के लिए मात्र एक व्यक्ति मौहम्मद शाहरुख ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों समिति के पूर्व खजांची मौहम्मद याकूब उर्फ गुडडू, इरशाद हुसैन व मौहम्मद अफजाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रकिया समिति के हेतु बनाये गये चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी जफर व सहायक चुनाव अधिकारी मौहम्मद आरिफ, शराफत हुसैन एडवोकेट, रईस अहमद शाहबादी व नौशाद हुसैन की देखरेख में शांतिपूर्वक हुई ।

मुख्य चुनाव अधिकारी हाजी जफर ने चुनाव के आगामी कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया कि 26 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे तथा 4 जुलाई को मतदान कराया जाएगा व उसी दिन मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

जसपुर लकड़ी व्यापार मंडल कल्याण समिति के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करते समिति के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज आलम।