चुनावी वादा : जसपुर क्षेत्र में 1.18 करोड़ रुपये से होगा 7 किमी. सड़कों का निर्माण – डॉ. सिंघल

0
305

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के लिए एक करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने नर्सिंग होम स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मार्गों के नवीनीकरण के प्रस्ताव दिए गए थे, जिनके लिए मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

डॉ सिंघल ने बताया कि जसपुर से अफजलगढ़ को मिलाने वाले पूरनपुर-गूलरगोजी लिंक मार्ग का नवीनीकरण (3.60किमी.), गढ़ीनेगी-बैलजुड़ी मार्ग का नवीनीकरण (1किमी.), जसपुर-कलियावाला टांडा प्रभापुर मार्ग (1.50किमी.), आवास विकास कॉलोनी मार्ग का नवीनीकरण (1.20 किमी.), लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया अति शीघ्र प्रारंभ होगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़कों के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सड़कों के नवीनीकरण की स्वीकृति होने पर पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है।

बता दें कि इससे पूर्व भाजपा कार्यालय पर की गई प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने चुनावों के दौरान किए गए चुनावी वादों को पूरा करने का भरोसा जनता को दिलाया था। जहां एक और वह गौशाला निर्माण की मंजूरी दिलाने में कामयाब रहे, वही अब करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।

इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान और विनोद प्रजापति, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, तरुण गहलौत, मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू , चौधरी बृजवीर सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान , प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द, जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, अनिल नागर, बृजेश चौहान, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।