चुनाव खत्म! आरओबी बंद? अब पता नहीं कब खुलेगा?

2
1095

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल मतदान खत्म होने के बाद आज सुबह ठेकेदार ने एक बार फिर से आरओबी (रेल ओवर ग्रिज) को अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया है।

जी हां, 7 साल के लंबे इंतजार के बाद खुला आरओबी महज 5 दिन बाद फिर से बंद कर दिया गया है। ठेकेदार के अनुसार अब ये नहीं पता कि इसे कब खोला जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार एनएच के अधिशासी अभियंता के आदेश के बाद दीपक बिल्डर के प्रतिनिधि अजय शर्मा ने आज सुबह एनएच के एसडीओ प्रमोद सुयाल की मौजूदगी में आरओबी के ऊपर से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। उनका कहना है कि आरओबी पर 3 दिनों तक लोड टेस्टिंग का कार्य किया जाना है, उसके बाद एनएच के अधिशासी अभियंता तय करेंगे कि इसे कब खोला जोयगा।

आपको बता दें कि विगत 15 अप्रैल को पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि नेताओं ने ठेकेदार के प्रतिनिधि अजय शर्मा से लड़कर आरओबी पर दोपहिया व चौपहिया वाहनों का संचालन शुरु कराते हुए कहा था कि ठेकेदार विपक्ष से मिला हुआ है और वह चुनाव को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर आरओबी को नहीं खोल रहा है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने खुद बेरिकेडिंग हटाकर आरओबी पर वाहनों का आवागमन शुरु करवाकर मिठाई भी बांटी थी।

लेकिन जैसे ही उक्त जनप्रतिनिधि आरओबी से मिठाई खाकर निकले वैसे ही ठेकेदार और पुलिस ने आरओबी पर चौपहिया वाहनों का संचालन बंद करवा दिया था। इसके बाद विगत 5 दिनों से आरओबी पर लगातार दोपहिया वाहनों का संचालन हो रहा था। लेकिन कल 19 अप्रैल को मतदान खत्म हुआ और आज सुबह लगभग 11.30 बजे के लगभग ठेकेदार ने आरओबी पर दोपहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया।

आरओबी बंद करने पर लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा एक बार फिर से आरओबी को बंद करने के बाद जनप्रतिनिधियों का यहां न आना दर्शाता है कि उन्हें आरओबी खुलने के चिंता नहीं थी बल्कि 19 तारीख को होने वाले चुनाव की चिंता थी। अब चुनाव खत्म हो चुका है और आरओबी बंद! और लोग इस लगातार बढ़ती जा रही गर्मी में जाम के हवाले।

2 COMMENTS

  1. Please let me know if you’re looking for a writer for your weblog.
    You have some really great articles and I believe I would
    be a good asset. If you ever want to take some of
    the load off, I’d love to write some articles for your blog in exchange for a link back to mine.
    Please send me an e-mail if interested. Kudos!

  2. Wonderful article! This is the kind of info
    that are meant to be shared around the net. Shame on Google
    for no longer positioning this put up higher! Come on over and visit my web site .
    Thank you =)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here