शर्मनाक : 9 साल की बच्ची से डांस टीचर ने की अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज

0
827

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर में एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर एक डांस टीचर पर अपनी 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 9 साल की पुत्री डांस सीखने जाती है। वहां पर चेतन पाठक नाम का नया डांस टीचर उसके साथ अश्लील बातें कर उसे परेशान कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।