जसपुर में एनकाउंटर : सुनार को लूटने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

0
914

जसपुर (महानाद) : अपराध मुक्त ऊधम सिंह नगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने सुनार को लूटने वाले बदमाश का कल रात्रि में एनकाउंटर कर दिया। बदमाश को घायल अवस्था में पहले सरकारी असपताल काशीपुर भर्ती कराया गया जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि कल देर रात्रि लगभग 2 बजे पुलिस सूत मिल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पद 2 संदिग्ध आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों नें पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, अचानक हुई फायरिंग से पुलिस में हडत्रकंप मच गया और उन्होंने भी जबाबी फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिस पर बदमाश भागकर गुलरगोजी के खेतों में घुस गए। इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई जबकि दूसरा वहां से भागने में कामयाब गया। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर पहुँचे और एनकाउंटर की जानकारी ली और बदमाशा से पूछताछ की।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है। दिलशाद एक शातिर किस्म का बदमाश है। और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। एनकाउंटर के दौरा एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है।

आपको बता दें कि दिनांक 14 सितंबर 2024 को मौ. जुलाहान निवासी संजीव कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह ग्राम रेहड़ (बिजनौर) में सुनार की दुकान चलाता हूँ। दिनाँक 14.09.2024 को प्रवह अपनी दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ जसपुर आ रहा था तो जैनेसिस तिराहे के पास 3 नकाबपोश बदमाशों ने तमन्चा दिखाकर व डराकर उनसे उनका बैग लूट लिया था। बैग के अन्दर लगभग 20-25 ग्राम सोने की ज्वैलरी व लगभग 250 ग्राम चाँदी का सामान पायल इत्यादि व 50,000 रुपये नगद थे।

संजीव वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here