काशीपुर : नहीं हटा अभी तक अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिया एसडीएम व एमएनए को अवमानना नोटिस

0
2814

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में अतिक्रमण हटाये जाने के मामले में आदेश का पालन न करने पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा नगर निगम के एमएनए विवेक राय को अवमानना नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि डॉ. लाइन निवासी मनोज कौशिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश रवीन्द्र मैथानी ने काशीपुर की रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण हटाने के न्यायालय के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा नगर निगम के एमएनए विवेक राय को अवमानना का ये नोटिस दिया है। मामले की अगली सुनवाई आगामी 1 सितंबर 2023 को होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने रतन सिनेमा रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन को इसे अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश का पालन न होने पर पुनः याचिका दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए 27 जुलाई को अवमानना नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here