जसपुर में 1 किलो 251 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया अंग्रेज

10
436

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक नशा तस्कर अंग्रेज सिंह को 1 किलो 251 चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसआई जावेद मलिक कोतवाल जसपुर, कां. सीमा आर्य, कपिल ओली, हेमगिरी के साथ पतरामपुर फ्लाई ओवर के पास चैकिंग कर रहे थे तभी दिनांक 03.12.2025 को समय करीब 12.05 बजे एएनटीएफ रुद्रपुर से हे.कां. भुवन पाण्डे व कां. विनोद खत्री भी मौके पर पहुंचे और सभी के द्वारा वाहनों तथा व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की जाने लगी।

इस दौरान एक बाइक चालक फ्लाई ओवर की लिंक रोड कलियावाला की और से फ्लाई ओवर की तरफ आता दिखाई दिया, एसएसआई जावेद मलिक ने जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया वह अपनी बाइक वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति के दाहिने हैण्डल से सफेद पॉलिथिन की पन्नी के मुँह से छिटक कर सड़क पर काले दृभूरे रंग के पदार्थ के कुछ छोटे- बडे टुकडे सड़क पर बिखर गये।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंग्रेज सिंह (40 वर्ष) पुत्र जीत सिंह निवासी चम्पतपुर चकला थाना बढ़ापुर, जनपद बिजनौर बताया। उसने बताया कि ये चरस है, इसलिए मैं आप लोगो को देखकर डर गया था और भागने के लिए बाइक मोड़ रहा था। उसने बताया कि वह अपने दोस्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी कोटा टांडा, रायपुर, जनपद बिजनौर के साथ यह चरस जसपुर में बेचने के लिए आया था। वह धर्मेन्द्र के साथ मिलकर चरस को बिकवाने का काम करता है। धर्मेन्द्र और वह दोनों मिलकर अपना-अपना हिस्सा बाँट लेते हैं।

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अंग्रेज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

10 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88

  2. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here