35 साल सेवा करने के बाद भी कांग्रेस ने नहीं दिया एनडी तिवारी के भतीजे को टिकट, छोड़ी पार्टी

0
1037

नैनीताल (महानाद) : 35 साल पार्टी की सेवा करने वाले स्व. एनडी तिवारी के भतीजे ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी।

आपको बता दें कि नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिससे नाराज होकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नाम भेजे गये इस्तीफे में दीपक बल्यूटिया ने कहा कि मैं कांग्रेस का एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जन मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूँ। मेरी प्रेरणा रहे उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे ले जाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कांग्रेस में एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत करी पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और न प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया गया।

बल्यूटिया ने कहा कि मुझे मेरे उन सांथियों के लिए बहुत पीड़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जनता की बेहतर सेवा की जा सकती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा अवसर देने की बजाय हर समय अनदेखी की गई। जब कोई भी पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है। पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है, बावजूद इसके 35 वर्षों से एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता रहा हूँ। मैं उन सभी शुभचिंतकों और मेरे संघर्ष की यात्रा में साथ रहे साथियों से इस आत्मनिर्णय के लिए तहेदिल से क्षमा चाहता हूँ और विश्वास दिलाता हूंकि जन मुद्दों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here