पूर्व सैनिक ने किया 200 बैड के अस्पताल की जमीन पर कब्जा करने का दुस्साहस

0
436

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : मोतीनगर के हाथीखाल गांव में 200 बैड के अस्पताल के लिए प्रस्तावित भूमि में रातों-रात कॉलम-बीम डालकर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर विभागीय भूमि खाली करा ली गई।

बता दें कि मोतीनगर के हाथीखाल गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बैड का अस्पताल बनाने के लिए सुरक्षित रखी गई 25 एकड़ भूमि के पास में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने रातों-रात काॅलम-बीम डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार लालकुआं नितेश डांगर, मंडी चौकी के एसआई दिलबर सिंह भंडारी, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक भीम सिंह कुटियाल, पटवारी मनोज रावत और सुनीता लोहनी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. हरीश चंद्र पांडे, कार्यदाई संस्था पेयजल निगम के सहायक अभियंता प्रकाश बड़ौनी सहित कई अधिकारियों ने सरकारी भूमि में बनाए जा रहे भवन को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमणकारी राजेंद्र सिंह मेहता को सख्त हिदायत देते हुए उसकी जमकर फटकार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here