संघर्ष से भरपूर है डॉक्टरों का जीवन : डाॅ. राजेश वर्मा

0
633

रितु वर्मा सिंदवानी
जयपुर (महानाद) : जिस प्रकार से दुनिया में तरह-तरह की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं उन बीमारियों के साथ दुनियां भर के डॉक्टर जनमानस को बचाने के लिये दिन रात मेहनत कर उस पर संघर्ष करते रहते हैं। यह बात लायंस क्लब जयपुर द्वारा डॉक्टर दिवस पर आधारित सेमिनार को संबोधित करते हुए दन्त चिकित्सक डॉ. राजेश वर्मा कही।

डाॅ. राजेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर और मरीज का रिश्ता आवाम के लिये भगवान और भगत के रूप में माना जाता है। हर डॉक्टर हमेशा ये ही कोशिश करता है कि उसका मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए हर डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से दुनिया में कोरोना वायरस के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों को बचाने के लिए हर डॉक्टर अपनी जिन्दगी को दांव पर लगा कर दिन रात मेहनत कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने देश के लोगों को सन्देश देते हुए कहा कि इस वायरस से बचने के लिये सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें। हर मरीज की जान बचाना हर डॉक्टर का कर्म होता है। जिसकी पालना करना हर डॉक्टर को अपना कर्तव्य समझ कर कार्य करना चाहिये ताकि डॉक्टर और मरीज के बीच रिश्ता मजबूत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here