नई दिल्ली (महानाद) : उ.प्र. कांग्रेस के बडे़ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गये हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर जितिन ने कहा कि जो दल लोगों के काम न आ सके उसमें नहीं रहना है। देशहित में मोदी जी से अच्छा कोई नेता नहीं है। मेरा काम बोलेगा।
बता दें कि जितिन प्रसाद ने 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने। सन् 2004 में अपने गृह लोकसभा सीट शाहजहाँपुर से 14वीं लोकसभा में सांसद चुने गये। तथा मनमोहन सरकार में 2008 में इन्हें केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2009 में 15वें लोकसभा चुनाव में फिर से लोकसभा धौरहरा सीट से चुनाव लड़े और 1,84,509 वोटों से विजयी। तथा जनवरी 2011 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, 19 जनवरी 2011- 28 अक्टूबर 2012 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा 28 अक्टूबर 2012 – मई 2014 तक मानव संशाधन एवं विकास मंत्रालय, यूपीए सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहे। जितिन प्रसाद शाहजहाँपुर, लखीमपुर तथा सीतापुर में काफी लोकप्रिय नेता हैं उन्हें यूपी में शांतिप्रिय व विकासवादी राजनीती के लिए जाना जाता है।
जितिन प्रसाद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दून पब्लिक स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड से तथा स्नातक में दिल्ली विश्विवद्यालय से बी.कॉम तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान दिल्ली से एमबीए किया है।
जितिन प्रसाद के पिता जितेन्द्र प्रसाद (बाबा साहिब) भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी (1991) , पीवी नरसिम्हा राव (1994) के राजनितिक सलाहकार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (1995) तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।