काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री सुपरवाइजर की मौत

0
192

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक फैक्ट्री सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बता दंे कि ग्राम नैनी, जिला छपरा, बिहार निवासी रितेश कुमार सिंह (21 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह निवासी रामनगर रोड स्थित शिवांगी प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था और फैक्ट्री परिसर में ही रहता था। बृहस्पतिवार की रात्रि वह कमरे की छत पर सोया हुआ था कि उसे अचानक घबराहट होने लगी। जिस पर वह पानी लेने के लिए नीचे आ गया। वहां उसने अपने चचेरे भाई विवेक कुमार से पानी मांग कर पिया। लेकिन पानी पीने के बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई। जिस पर उसे लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विदित हो कि मृतक रितेश कुमार सिंह 2 वर्ष पहले शिवांगी मिल में काम करने आया था। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के भाई विवेक कुमार ने बताया कि रितेश कुमार ने उससे पीने के लिए पानी मांगा था और पानी पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रितेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here