फैज-ए-आम इंटर कालेज में होगा अल्पसंख्यक महासम्मेलन : विनय रुहेला

0
86

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अल्पसंख्यकों पहुंचाने के लिए 10 नवंबर को जसपुर में अल्पसंख्यक महासम्मेलन का आयोजन होगा।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार रुहेला ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उन्होंने पूर्व में अल्पसंख्यक हित में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जसपुर में जागरूक शिविर (अल्पसंख्यक महासम्मेलन) के लिए आग्रह किया था। अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम तथा उत्तराखंड अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम और वक्फ बोर्ड को जागरूक शिविर (अल्पसंख्यक महासम्मेलन) करने के निर्देश दिए।

विनय रुहेला ने कहा कि फैज ए आम इंटर कॉलेज के प्रांगण में 10 नवंबर 2021 को अल्पसंख्यक लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। अल्पसंख्यक महासम्मेलन में क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को आयोजित जागरूक शिविर में विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। जिससे प्रत्येक अल्पसंख्यक को योजनाओं का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here