काशीपुर : राजपूताना कॉलेज के बच्चों को गांजा बेचने आया फैजान गिरफ्तार

0
976

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : राजपूताना कॉलेज के बच्चों को गांजा बेचने आये एक युवक को पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. हेमचन्द्र, धीरज सिंह व एसओजी के कां. दीपक कठैत के साथ मिलकर प्रतापपुर बाजार से डीएमसी रोड पर राजपूताना कॉलेज से लगभग 1 किलोमीटर पहले मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े होकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान राजपूताना कॉलेज की ओर ऐ एक लड़का आता दिखाई दिया जिसके कंधे पर ण्क प्लास्टिक का कट्टा टंगा था। जो पुलिस को देखकर सकपका गया।

शक होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फैजान (21 वर्ष) पुत्र नन्हें निवासी कुमाऊं कालोनी, काशीपुर बताया और बोला कि सर मैं गलत रास्ते पर आ गया था इसलिए वापस जा रहा हूँ। शक होने पर उसके कंधे पर टंगे कट्टे को खुलवाकर देखा तो उसमें 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

जब उससे गांजे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि थारी, रामनगर जंगल के पास एक व्यक्ति आए दिन गांजा बेचने आता है। वह उस व्यक्ति से गांजा लेकर छोटी-छोटी पुडियाएं बनाकर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों तथा राह चलते नशेड़ियों को बेचता है। आज वह बरामद गांजा राजपूताना कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों तथा आसपास के नशेड़ियों को बेचने के लिए आया था।

पकड़े गए फैजान की तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बेचकर कमाये हुए 1500 रुपये तथा जींस की अगली जेब से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की 20 पन्नियां तथा एक मोबाइल फोन रेडमी का बरामद हुआ।

गांजा बरामदगी के आधार पर फैजान के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच एसआई नीमा बोहरा के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here