नकली सीमेंट बनाने वाली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़, काशीपुर निवासी है मास्टरमाइंड

0
1301
सांकेतिक तस्वीर

बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें काशीपुर निवासी एक व्यक्ति की अहम भूमिका बताई जा रही है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम के क्रम में एसओजी उधम सिंह नगर की टीम द्वारा दिनांक 21-09-2022 को बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सरका गांव में अमीर अहमद नामक व्यक्ति के सड़क किनारे एकान्त में बने गोदाम में छापेमारी की गई तो मौके पर चार व्यक्ति अल्ट्राटेक सीमेन्ट के एक्सपायर्ड जमे हुये कट्टो को विभिन्न उपकरणों की मदद से पीसकर प्रतिरुपित अल्ट्राटेक सीमेन्ट की छाप वाले सील्ड कट्टो में कीप की सहायता से भरकर पुनः उपयोग हेतु तैयार कर रहे थे।

मौके पर एक वाहन टाटा 407 जिसमें इनके द्वारा इन तैयार किये गये कट्टो को भरा जा रहा था। 210 कट्टे एक्सपायर्ड, 185 तैयार शुदा तथा 218 कट्टे खाली अल्ट्राटेक सीमेन्ट के बरामद हुये। मौके पर पकडे गये व्यक्ति क्रमशः 1. अरविन्द पाल पुत्र पूरन सिंह निवासी नारायणपुर दोहरिया थाना गदरपुर 2. विनोद पुत्र लेखराज सिंह व 3. अमर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी बरीराई थाना गदरपुर व चालक इकबाल पुत्र बहादुर शाह निवासी मोतियापुर थाना गदरपुर से पूछताछ में अरविन्द ने बताया कि हम यहा पर एक्सपायर्ड सीमेन्ट को पीसकर पुनः उपयोग हेतु इन कट्टों में भरकर इस्लाम पुत्र जुम्मा पता हकीमगंज, स्वार, जिला रामपुर नाम के आदमी को बेचते हैं। यह वाहन व चालक इकबाल के लिए सीमेन्ट लेने आया था। हम लोग यह काम फरीद पुत्र निसार अहमद निवासी परमानन्दपुर, थाना आईटीआई काशीपुर के साथ मिलकर करते हैं। वह खाली कट्टे व सीमेन्ट हमें लाकर देता है।

जिसके पश्चात पुलिस अरविन्द को साथ लेकर फरीद के घर पहुचे तो फरीद के घर से 600 खाली कट्टे अल्ट्राटेक सीमेन्ट के बरामद हुये। फरीद द्वारा यह खाली कट्टे आरिफ निवासी कैमरी बिलासपुर, उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाना बताया है। इस्लाम उपरोक्त को इसके घर से पूछताछ हेतु लाया गया है। उपरोक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अरविन्द पाल पुत्र पूरन सिंह निवासी नारायणपुर दोहरिया, गदरपुर।
2. विनोद पुत्र लेखराज सिंह निवासी बरीराई, गदरपुर।
3. अमर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी बरीराई, गदरपुर।
4. इकबाल पुत्र बहादुर शाह निवासी मोतियापुर, गदरपुर।
5. फरीद पुत्र निसार अहमद निवासी परमानन्दपुर, थाना आईटीआई काशीपुर।
6. इस्लाम निवासी गद्दीनगली, रामपुर, उ.प्र.

प्रकाश में आये अभियुक्त –
1. आरिफ निवासी कैमरी, बिलासपुर, रामपुर
2. जावेद पुत्र निसार अहमद निवासी उपरोक्त।

पुलिस टीम में निरीक्षक भारत सिंह, प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर एसआई ललित बिष्ट, प्रभारी एसओजी काशीपुर, कां. खीम सिंह, कुलदीप सिंह, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार, जरनैल सिंह, आसिफ हुसैन, गणेश पाण्डे, ललित कुमार, दीपक कठैत।

पुलिस टीम चौकी सुल्तानपुर पट्टी से एसआई जगत सिंह, अमित देवरानी, जगदीश कोठियाल, कां. सन्तोष रावत।