सल्ट : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याड़ी में हुआ विदाई समारोह

0
360

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याड़ी, सल्ट के कक्षा -10 के छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह आयेजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तराखंड के महासचिव घनानंद शर्मा को आमन्त्रित किया गया। कक्षा -9 के छात्रों द्वारा अपने वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में बेहतरीन, यादगार और अविस्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और सम्मान सहित उत्तीर्ण होने की मंगलमय कामना की गई।

विदाई समारोह में दिनेश दर्शन नेगी, अनिल सिहं पुन्डीर, गजाला अंसारी, सुरेन्द्र पाल सिंह रावत, रमेश कड़ाकोटी, नेहा, आदि ने अपने विचार प्रस्तुत कर सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र पंचोली ने की। कार्यक्रम का संचालन अर्पित और ध्रुव ने संयुक्त रूप से किया।