spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खाद-बीज पर जबरन टैगिंग और अधिक मूल्य वसूली पर किसानों का ‘हल्ला बोल’

हर्षवर्धन यादव
शाहजहांपुर (महानाद) : किसानों और खुदरा कृषि व्यापारियों के शोषण को लेकर भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रमोद यादव जनसेवक के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 15 जुलाई तक खाद, उर्वरक और रसायनों में की जा रही अवैध ओवर रेटिंग और जबरन टैगिंग पर रोक नहीं लगी तो किसान-व्यापारी मिलकर कलेक्ट्रेट का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शासनादेश के बावजूद किसानों और खुदरा विक्रेताओं को निर्धारित दरों पर यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है। इसके स्थान पर जबरन घटिया और महंगे पैकेट टैग कर बेचे जा रहे हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

इस दौरान प्रमोद यादव जनसेवक ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों और खुदरा विक्रेताओं को देश की रीढ़ बताती है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं का शोषण हो रहा है। यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने मांग की कि कृषि मंत्री के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर विक्रेताओं को भी राहत दी जाए और टैगिंग जैसी जबरदस्ती पर सख्त कार्रवाई हो।

प्रदर्शन में बरेली मंडल अध्यक्ष राजीव सक्सेना, मंडल उपाध्यक्ष रजनीश यादव, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गंगवार, खुदरा विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों खुदरा व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles