पार्टनर बनाने का लालच देकर 1 करोड़ रुपये ठग कर भागे पिता-पुत्र और पुत्री

0
1079
सांकेतिक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने एक परिवार के 4 लोगों पर उसे पार्टनर बनाने के नाम पर 1 करोड़ रुपये ठग कर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मॉडल कालोनी, रुद्रपुर निवासी आदित्य भनोट पुत्र श्याम भनोट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गाबा चौक स्थित आरबी ओवरसीज का पार्टनर है। आरबी ओवरसीज के तीसरे पार्टनर अंश मलिक व उसके पिता राजेश कुमार ओबराय निवासी केके हॉस्पिटल, ग्रीन पार्क, रुद्रपुर ने उससे वीजा फाईलिंग के व्यवसाय के लिए एक करोड़ रुपये जिसमें साठ लाख रुपये बैंक ट्रांसफर तथा चालीस लाख रुपये नकद लिये थे। उक्त लोग 2 मार्च 2024 की प्रातः लगभग 7ः30 बजे अपने घर से फरार हो गये और अपने सारे मोबाइल नम्बर बन्द कर दिये। उक्त ठगी में राजेश कुमार की पुत्री तन्नु व पुत्र सन्नी, जो कि दिल्ली में रहते हैं, भी शामिल हैं।

आदित्य ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त 4 लोगों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई पंकज सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here