तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, दो महिलाओं सहित 5 की मौत

0
1069

मुरादाबाद (महानाद) : कल (बृहस्पतिवार) देर शाम असालतपुरा स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से एक कबाड़ी व्यापारी की पत्नी, बहू, पोते, पोती सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मकान में फंसे सात लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया।

बता दें कि गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा स्थित लंगड़े की पुलिया के पास कबाड़ व्यापारी इरशाद का 3 मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर उसने कबाड़ का गोदाम बना रखा है। शुक्रवार (आज) इरशाद की बेटी बबली की दो बेटियों की शादी होनी है। बृहस्पतिवार को शाम को मंढे का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें काफी रिश्तेदार एकत्र हुए थे। इसी बीच कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरे घर में धुआं भरना शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। धुंए के कारण दम घुटने से बच्चे और बड़े बेहोश होने शुरू हो गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक के बाद पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इरशाद की पत्नी कमर जहां (70 वर्ष), पुत्रवधू शमा परवीन (36 वर्ष) पत्नी अयाज, पोती नफिया (7 वर्ष) पुत्री अयाज, पोता इबाद (5 वर्ष) पुत्र अयाज और नातिन उजमा पुत्री नवेद की मौत हो गई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मोर्चरी पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।

बता दें कि इरशाद की बहू शमा परवीन रानीखेत में आंगनबाड़ी वर्कर थी और अपनी बेटी-बेटे और पति के साथ वहीं रहती थीं तथा शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आई थी।

उधर, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल जिला अस्पताल पहुंचे और आग में झुलसे लोगों का हाल जाना और घटना में मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।