काशीपुर में खुला फितूर फैमिली रेस्टोरेंट एंड रूफटॉप बार, चीमा और बाली ने किया उद्घाटन

0
487

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित कारोबारियों में शुमार काशीपुर के सेठी परिवार द्वारा फैमिली रेस्टोरेंट की दिशा में कदम बढ़ाते हुए काशीपुर में एक फैमिली रेस्टोरेंट ‘फितूर’ खोला गया है।

रामनगर रोड पर रामनगर बस स्टैण्ड के सामने दूल्हे राजा शोरूम के ऊपर खोले गये फितूर फैमिली रेस्टोरेंट एण्ड रूफटॉप बार का आज पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व ज्ञानी जसवंत सिंह द्वारा अरदास की गई।

रेस्टोरेंट स्वामी दिलप्रीत सिंह सेठी ने बताया कि फितूर एक फैमिली रेस्टोरेंट है जिसमें देश के जाने माने आठ शेफ्स द्वारा तैयार उत्तम भोजन ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा। बताया कि रूफटॉप में झरनों का लुत्फ लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, खिलेन्द्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, सोनू चण्डोक, सोहन सिंह, अमरपाल सिंह, जसपाल सिंह चड्डा, विक्की चड्डा, गुरप्रीत सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह चड्डा, रमेश छाबड़ा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विकल्प गुड़िया, लवीश अरोरा, पुष्प अग्रवाल बल्लू, रोहित पैगिया, प्रतीक अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, सर्वेश बाली, बिट्टू सेठी, जसपाल टिल्लू, प्रदीप जोशी, एके बब्बर, महेन्द्र सिंह प्रधान, बिट्टू राणा, गांधार अग्रवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त सेठी परिवार के अमरीक सिंह सेठी, हरप्रीत सिंह सेठी, किरनलीन कौर, जसप्रीत कौर, कंवनराज सिंह सेठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।