काशीपुर : नशे की पूर्ति के लिए चाकू-तमंचे से डराकर करते थे चोरी, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
936

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने दो युवकों को चाकू-तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीओ वन्दना वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध एवं नशेड़ियों के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 26/ 10/ 2022 की रात्रि में चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ नौगजा पुलिया के पास, मानपुर रोड, काशीपुर के पास संदिग्ध कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी (उम्र 30 वर्ष) निवासी निकट नागनाथ मंदिर, मौहल्ला पक्काकोट, काशीपुर व विशाल कुमार पुत्र रामकिशोर (उम्र 36 वर्ष) निवासी वाल्मीकि कॉलोनी, मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर को क्रमशः एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद नाजायज रमपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशा करने के लिये अपने खर्चाे को पूरा करने के लिये छोटी-मोटी चोरियां करते हैं और अपने बचाव व लोगों को धमकाने के लिये अवैध हथियार अपने पास रखते हैं। इससे पहले भी वह चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगणों से बरामद अवैध हथियारों के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 643/2022 धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम बनाम कैलाश आदि पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।