काशीपुर के पूर्व कोतवाल एवं सीओ पंतनगर हुए रिटायर, एसएसपी ने दी भावभीनी विदाई

0
861

रुद्रपुर (महानाद): काशीपुर के पूर्व कोतवाल एवं सीओ पंतनगर ओमप्रकाश शर्मा आज रिटायर हो गये। एसएसपी उधम सिंह नगर ने शर्मा सहित 5 पुलिसकर्मियों को रिटायर होने पर भावभीनी विदाई दी।

आज दिनांक 30.06.2024 को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में सीओ पंतनगर ओम प्रकाश शर्मा , एफएसएसओ मोहन सिंह थापा, एएसआई नारायण दत्त जोशी, राम सिंह, हेड कां. दिनेश चंद्र जोशी की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर एसएसपी द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट व शॉल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी ।

विदाई समारोह में एसपी क्राइम/ट्रेफिक चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/ कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here