पूर्व विधायक ने की स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मचारियों से मारपीट, मीटर तोड़े

0
292

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत पर अपने समर्थकों के साथ शिवलालपुर चुंगी पर स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कई स्मार्ट मीटर तोड़ने का आरोप लगा है। जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला, रामनगर के जेई चन्द्रलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.04.2025 को शिवलालपुर चंुगी, काशीपुर रोड, रामनगर (नैनीताल) पर विभागीय कार्यदायी संस्था के कर्मचारियो द्वारा सामान्य विद्युत मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर बदलने का कार्य विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला, रामनगर की देख-रेख में किया जा रहा था। इस दौरान विभागीय कार्यदायी संस्था के जेई संदीप यादव द्वारा उक्त घटना की सूचना फोन के माध्यम से दी गयी जिस पर वे तत्काल अपने साथ जेई दुर्गेश कुमार जोशी को लेकर घटनास्थल पर गये तो वहाँ पर काफी भीड़ जमा थी।

चन्द्रलाल ने बताया कि उन्हें कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सायं लगभग 5.30 बजे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ आये, उनके द्वारा परिवर्तित स्मार्ट मीटर को उतार कर पुराने मीटरों को पुनः स्थापित करवाने हेतु कहा गया, उक्त कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा पुराने मीटरों को पुनः स्थापित करने से मना करने पर उनके द्वारा स्थापित समार्ट मीटरों को बलपूर्वक उतारकर जमीन में मारकर क्षतिग्रस्त किया गया और विभागीय कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के साथ अभद्रता एवं जोर जबरदस्ती कर धक्का मुक्की, गाली गलौज, मारपीट कर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की गई।

जेई चन्द्रलाल ने बताया कि उक्त घटना मे 5 स्मार्ट मीटर क्षतिग्रस्त हो गये एवं ड्रिल मशीन एवं उसकी दो बैट्रियां भी गायब हो गयीं। उन्होंनेे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत व उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जिससे स्मार्ट मीटर बदलने में किसी भी प्रकार की बाधा भविष्य मे उत्पन्न न हो एवं उक्त कार्य सूचारू रूप से सम्पन्न करने में उक्त कार्य में लगे व्यक्तियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जेई चन्द्रलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 221, 132, 115(2), 352, 324(2 के तहत पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जोगा सिंह संधु के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here