बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा श्री गायत्री मंदिर, काशीपुर का स्थापना दिवस

0
218

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मौ. लाहोरियान में स्थित श्री गायत्री मंदिर का स्थापना दिवस बृहस्पतिवार 19 जनवरी 2023 को मनाया जायेगा।

मंदिर के प्रबंधक शरद मेहरोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 19 जनवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 9 बजे से हवन किया जायेगा तथा सायं 4.30 बजे दीप यज्ञ किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राधाकृष्ण शर्मा होंगे। मेहरोत्रा ने आमजन से हवन व यज्ञ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रण दिया है।