गदरपुर में दस टायरा ट्रक से टकराई मारूति वैन, कई घायल

0
146

विकास अग्रवाल
गदरपुर (महानाद) : कल शुक्रवार की रात्रि को लगभ 11ः10 बजे गूलरभोज मोड़, गदरपुर में एक दस टायरा ट्रक नं. यूपी 21 सीएन 5795 व मारुति वैन यूके06 बीबी 0495 की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गदरपुर थाना प्रभारी विजेंद्र साह व एसआई सुनील सुतेड़ी तत्काल मौके पर पहुंचे और जनता की मदद से वैन में फंसे लोगों को निकाल कर 108 से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। चोट आये लोगों में ड्राइवर सफदर अली (30 वर्ष) पुत्र अहमद हुसैन निवासी लंबामड़ा तथा गंभीर घायलों में अमित पाठक (33 वर्ष) पुत्र दीवान पाठक,
शांति पाठक (30 वर्ष) रिद्धि पाठक(12 वर्ष), रीति पाठक तथा रोली पाठक (14 साल) को गौतम हॉस्पिटल रुद्रपुर रेफर किया गया, जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं, पुलिस ने जेसीबी की मदद से वैन को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया तथा ट्रक को हाइड्रा की मदद से सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here