गजब : कार फाइनेंस करने आया घर और बेटी को लेकर हो गया फरार

0
1413

चूरू (महानाद): रतनगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक फाइनेंस एजेंट कार फाइनेंस करने के लिए घर आया और ग्राहक की 20 साल की बेटी को लेकर फरार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। अब उन्होंने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि वार्ड सं. 34, रतनगढ़ निवासी कौशल्या (20 वर्ष) बीएससी की पढ़ाई कर रही है। साल पहले वार्ड सं. 25, रतनगढ़ निवासी हरीश चौधरी उनके घर कार फाइनेंस करने के लिए आया था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोनों में प्यार हो गया। एक साल पहले कौशल्या ने अपने घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया लेकिन दोनों की जाति अलग होने पर घरवालों ने मना कर दिया और उसके घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी और उसके लिए दूसरी जगह रिश्ता देखने लगे।

कौशल्या ने बताया कि उसके प्रेमी हरीश के घरवाले भी उसके लिए रिश्ता देख रहे थे जिस पर दोनों ने ार छोड़ने का फैसला किया और फरवरी के दूसरे सप्ताह में हरीश अपनी बाइक से कौशल्या के घर के सामने पहुंचा और कौशल्या उसके साथ बाइक पर बैठक चूरू आ गई और फिर वे ट्रेन से गाजियाबाद पहुंच गये और गाजियाबाद के आर्य समाज में दोनों ने शादी कर ली।

वहीं कौशल्या के परिजनों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। कौशल्या ने अपने परिजनों पर दोनों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हरीश के पिता की मृत्यु हो चुकी है, उसका बड़ा भाई बैंक में काम करता है। वहीं कौशल्या के पिता बिल्डिंग लाइन में ठेकेदार हैं, उसका एक भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here