पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक व्यक्ति को गौवंशीय पशु का 2 कुंतल मांस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कुल्हाड़ी बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामले में जानकारी देते हुए बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मौहल्ला झाड़ी पीर पट्टी निवासी शमीम अहमद अपने घर में प्रतिबंधित पशु को काट रहा है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर पर छापा मार कार्यवाही की गई। घर के आंगन में गौवंशीय पशु का सिर, पैर तथा 2 कुंतल मांस पड़ा था। आरोपी पुलिस को देख कर दीवार कूदकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच नादेही चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।
जब एसआई कृष्ण कुमार से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझे मामले का अतिरिक्त संज्ञान नहीं है। आप कहें तो गौवंश पशु तस्कर को वापस बुला लेते हैं।
यहां बता दें कि एसआई कृष्ण कुमार पहले जसपुर कोतवाली में तैनात थे। जहां आए दिन वाहन चेकिंग के दौरान उनकी वाहन स्वामियों से कहासुनी हो जाया करती थी। जिसकी सूचना कई बार नगर व क्षेत्र के व्यापारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी। मामले में जांच के बाद एसआई कृष्ण कुमार को नादेही पुलिस चौकी से संबद्ध कर दिया गया। बावजूद इसके नगर व क्षेत्र में आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर अधिकारियों द्वारा संबंधित चौकी अधिकारियों को जांच सौंपी जाती है। इसी क्रम में नादेही चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार को पतरामपुर रोड स्थित गौकशी के मामले में जांच सौंपी गई।
मालूमात करने पर एसआई कृष्ण कुमार ने दो टूक कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हम आरोपी को वापस बुला लेते हैं। अलबत्ता इससे पूर्व उन्होंने किसी भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।