हर्षोल्लास एवं पूर्ण उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ ‘विजय दिवस’

0
375

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुराना आवास विकास स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में कल दि. 6-12-2021, सोमवार की सायं श्रीराम मन्दिर निर्माण संघर्ष समिति के आह्वान पर पूर्ण हर्षाेल्लास एवं उत्साहपूर्वक विजय दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी राम भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किये और योजनानुसार एक एक दीपक हुतात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप प्रज्जवलित किया। राम भक्त बीच-बीच में भारत माता की जय, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जय, वन्देमातरम के जयघोष के साथ सभी हुतात्मा अमर रहें का जयघोष भी कर रहे थे।

इसी अवसर पर अपने सम्बोधन में विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त केन्द्रीय मंत्री आनन्द प्रकाश हर्बोला ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आततायी लुटेरे बाबर द्वारा श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के सदियों पुराने मन्दिर को तोड़कर बाबरी मन्दिर निर्माण, उसके बाद लगभग 525 वर्ष चले संघर्ष और विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अशोक सिंघल के नेतृत्व में चलाये गये रामजन्म भूमि मुक्ति आंदोलन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। हर्बाेला ने कहा कि जब तक सुष्टि रहेगी और श्री अयोध्या धाम में बाबरी ध्वंस के बाद श्रीराम जन्म भूमि पर पुनः भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण को लेकर इतिहास लिखा जायेगा। विजय दिवस 6 दिसम्बर 1992 और हजारों हुतात्माओं द्वारा दी गई अपने प्राणों की आहुति का जिक्र अवश्य किया जायेगा।

Advertisement

इस अवसर पर नगर निगम काशीपुर के पार्षद गुरुविन्दर सिंह चंडोक ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़िया सदैव उन रामभक्त बलिदानियों की ऋणी रहेंगी जिन्होंने 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस में अपने प्राण हंसते-हंसते न्योछावर कर दिये। हम उनके बलिदान, त्याग और समर्पण को कभी नहीं भूलेंगे। श्रद्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्जवलित करने वालों में भारी संख्या में अनेकों रामभक्तों के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर केशव सरन अग्रवाल, डॉ. महेश अग्निहोत्री, जीके अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद राय, शिवमोहन अग्रवाल, रामऔतार वर्मा, शिव कुमार, सुभाष शर्मा, हरिशंकर माथुर, इंजी. दुलार सिंह, संजय भाटिया, कश्मीरी लाल, डॉ. रामकिशोर यादव, एड. वीरेन्द्र चौहान, चन्द्रमान सिंह चौहान, विष्णु गोस्वामी, तुषार शर्मा, संदीप गिरी, ओपी चौहान, जितेन्द्र, ललित वर्मा, पुलकित राय, कृष्ण कुमार अग्रवाल एड., धर्मपाल सिंह, किशन सिंह बिष्ट, इंजी. नरपत सिंह राजपूत, महेश चन्द्र शर्मा, ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, संजय सक्सैना, मेजर मयूर सिकंद, डॉ. हिमांशु शेखर रथ आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. महेश अग्निहोत्री ने सभी सहयोगी गणों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here