spot_img
spot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_img

गजब : दुबई में बैठे पति ने गोरखपुर के व्यक्ति से उडुपी में रह रही पत्नी की हत्या

गोरखपुर (महानाद) : दुबई में बैठे एक युवक ने गोरखपुर के बदमाश का सुपारी देकर कर्नाटक के उडुपी में रहने वाली अपनी पत्नी की हत्या करा दी। कर्नाटक पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गोरखपुर के बेलीपार के चारपानी में रहने वाले स्वामीनाथ निषाद को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि स्वामीनाथ उडुपी में घरों में रंग-रोगन करने का काम करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जो दुबई में काम करता है। उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। उस व्यक्ति ने स्वामीनाथ को अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी और उसके खाते में पांच लाख रुपये भेज दिये। जिसके बाद स्वामीनाथ ने मुंबई में रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उस व्यक्ति की पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या में उस पर शक न हो इसलिए उसने दुबई जाकर वाट्सएप कॉल के जरिये स्वामीनाथ से अपनी पत्नी की हत्या कराने की बात की और स्वामीनाथ के खाते में पांच लाख रुपये भेज दिये।

इसके बाद स्वामीनाथ एक पार्सल देने के बहाने महिला के घर में घुसा और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के शरीर से सारे जेवर भी उतार लिये और दरवाजा बाहर से लॉक कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस लूट के एंगल पर जांच करती रही। इसके बाद पुलिस ने पति के वाट्सएप काल और बैंक एकाउंट को चेक किया तो सारा मामला खुल गया। जिसके बाद कर्नाटक पुलिस की एक टीम गोरखपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्वामीनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles