गेहूं के खेत में लगी आग, 15 बीघा फसल जलगर हुई खाक

0
462

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र के ग्राम बेड़ा झाल में गेहूं के खेत में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग से पूरी फसल जलकर खाक हो गई। जिसके चलते लाखों के नुकसान का अनुमान है।

बता दें कि रामनगर के कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल पूरी तरह पक कर तैयार है। कई जगहों पर गेहूं कटाई का कार्य जारी है। फसल सुखी होने के कारण मामूली सी चिंगारी भी विकराल रूप ले लेती है। इसी के चलते रामनगर क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर, बेड़ा झाल में दीपक डंगवाल के गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग भयंकर होने के चलते लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

अब यह सोचनीय प्रश्न है कि इस नुकसान की भरपाई आखिर कैसे हो पाएगी। जैसे तैसे किसान बड़ी मुश्किल से अपनी खेती को तैयार करता है और एक ही पल में उसकी की गई तमाम मेहनत मिट्टी में मिल जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here