घर जाने के लिए नहीं मिली बस तो लूट ली बाईक, ऐसे आये पकड़ में

0
401

गाजियाबाद/मुरादाबाद (महानाद): तीन दोस्तों को दीपावली के मौके पर जब घर जाने के लिए बस नहीं मिली तो उन्होंने गाजियाबाद में एक इंजीनियर से उसकी बाइक लूट ली और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने उस बाइक से 160 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया। लेकिन फिर ऐसा हुआ कि तीनों में से दो पुलिस के हत्थे चढ़ गये जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया।

बता दें कि गाजियाबाद के विजय नगर के बहादुर मार्केट, ताज हाईवे तिकड़ी, गोल चक्कर निवासी एवं आरएसएस के पदाधिकारी ज्ञान चंद्र द्विवेदी का बेटा शिवम द्विवेदी एक मोबाइल फोन कंपनी में इंजीनियर है। 3 नवम्बर की रात्रि 10 बजे शिवम अपनी ड्यूटी करके घर लौट रहा था। किसी काम से वह विजय नगर थानाक्षेत्र के तिकड़ी गोल चक्कर के पास रुक गया। इतने में ही वहां तीन युवक आए। शिवम कुछ समझ पाता उससे पहले उन्होंने उसे चाकू दिखाकर उसकी बाइक, पंद्रह हजार रुपये नगद और उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गये।

वहीं जब ये तीनों गाजियाबाद से 160 किमी दूर मुरादाबाद पहुंचे तो वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर इनकी बाइक का ई-चालान हो गया। जैसे ही बाइक का चालान हुआ तो चालान का मैसेज बाइक के मालिक के शिवम के फोन पर संदेश पहुंच गया। जिस पर शिवम ने एसपी यातायात अशोक कुमार को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुरादाबाद के मूंढापांडे में चोरी गई बाइक सहित दो लोगों को दबोच लिया जबकि इनका एक साथी फरार हो गया।

मूंढापांडे थाना प्रभारी संजय पांचाल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के नाम पुतिन और रोहित बताए हैं। दोनों लखीमपुर खीरी के मौहम्मदी थानाक्षेत्र के पलिया के रहनक वाले हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे गाजियाबाद स्थित एक फर्म में नौकरी करते हैं। दीपावली मनाने के लिए घर जा रहे थे। जब उन्हें बस नहीं मिली तो तीनों ने मिलकर एक व्यक्ति की बाइक लूट ली। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से बाइक मालिक से लूटा गया फोन और कैश बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here