काम की खबर : काशीपुर-बाजपुर रोड दो दिन रहेगी बंद

0
89

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा काशीपुर-हेमपुर स्माइल रेलवे क्रॉसिंग संख्या 42 सी व रेलवे क्रॉसिंग संख्या 37 स्पेशल पर 7 और 8 नवंबर को ओवरहॉलिंग का कार्य करेगा। जिसकी वजह से काशीपुर-बाजपुर रोड पर दो दिन यातायात बाधित रहेगा। आईटीआई पुलिस और आरपीएफ आमजन को इस परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने में जुटी है।

पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 और 8 नवंबर को रेलवे क्रॉसिंग संख्या 42 सी व रेलवे क्रॉसिंग संख्या 37 स्पेशल पर ओवरहालिंग (मरम्मत) का काम होगा। जिसकी वजह से 7 व 8 नवम्बर की सुबह 8 बजे से शाम के 7 बजे तक फाटक बंद रहेगा।

Advertisement

आरपीएफ प्रभारी रनदीप कुमार ने बताया रेलवे क्रॉसिंग संख्या 37 काशीपुर-बाजपुर नेशनल हाईवे पर मरम्मत के चलते वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होगी। दूसरी ओर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 42 सी पर कोई खास ट्रैफिक नहीं होने के कारण दिक्कत नहीं होगी। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ की एक टीम मौके पर मौजूद रहेगी ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।

वहीं, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया फोरलेन से रूट डायवर्ट रहेगा और आईजीएल से पास स्थित फोरलेन कट से वाहन नीचे मुख्य सड़क पर आ जाएंगे। इस दौरान आईटीआई थाने से पुलिसकर्मी यातायात को सुचारु करने में आरपीएफ के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here