नशे के हजारों कैप्सूल के साथ गिन्नीखेड़ा का युवक गिरफ्तार

0
1169

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने गिन्नीखेड़ा निवासी एक युवक को नशे के हजारों कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ‘नशामुक्त जनपद ऊधम सिंह नगर’ अभियान के तहत अवैध तरीके से नशीले पदार्थाे का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में दिनांक 05.09.2024 को थाना आईटीआई पुलिस द्वारा खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज में मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार (27 वर्ष) पुत्र नन्हे सिंह निवासी अलीगंज रोड, गिन्नीखेड़ा, काशीपुर को नशे के 5320 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि उक्त कैप्सूलों का क्रय-विक्रय एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबन्धित है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना आईटीआई में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया। रोहित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन कैप्सूलों को ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) से किसी एमके नामक व्यक्ति से लेकर आया है। वह वहां से सस्ते दामों में कैप्सूल खरीदकर काशीपुर क्षेत्र में लाकर महंगे दामों में बेच देता है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताए गये व्यक्तियों के नाम पते का सत्यापन व जानकारी कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस टीम में सीओ अनुषा बडोला, प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई पुष्कर दत्त भट्ट, कां. नीरज शुक्ला तथा सुरेन्द्र काम्बोज शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here