काशीपुर : घर से बाजार जाने को निकली युवती हुई लापता

0
1442

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बाजार गई एक विवाहित युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कटोराताल चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 24 वर्षीय विवाहिता बहन घर से बाजार जाने को कहकर निकली थी तथा वापस नहीं लौटी। संभावित जगहों पर उसकी तलाश करने पर भी उसकी कही कोई पता नहीं चला।घ्

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।