CUET UG 2024 Registration Last Date नई दिल्ली (महानाद) : देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करना अनिवार्य है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। दरअसल, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स टेक्निकल गड़बड़ी के कारण सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे।
इस साल 250 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलेगा (University Admission 2024)। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन करना होगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा मई 2024 में होगी। जिन 12वीं पास उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वह जल्द से जल्द exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए अब 31 मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 26 मार्च, 2024 तक का समय दिया था। लेकिन अब अभ्यर्थी 31 मार्च को रात में 09.50 बजे तक ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर ही होगा। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।