काशीपुर : ड्यूटी करके घर लौट रहे गार्ड की पिटाई, लूटे सोने की चैन, मोबाइल और 5 हजार रुपये

0
247

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देर रात कुछ दबंगों ने ड्यूटी से पैदल घर लौट रहे सुरक्षा गार्ड के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए हजारों की नगदी मोबाईल व सोने की चैन छीन ली। घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ।

मौहल्ला महेशपुरा, मदर कालोनी निवासी इदरीश अहमद पुत्र नजीर अहमद ने बताया कि उसका पुत्र फुरकान रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे जब वह ड्यूटी से पैदल घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान मौहल्ला महेशपुरा में वाल्मीकि सभा के पास खड़े कुछ युवकों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुए गंभीर रूप से घायल कर उसका कीमती मोबाईल, जेब में रखी पांच हजार रुपये की नगदी व सोने की चैन छीन ली और मौके से भाग गये।

उधर, जैसे ही भुक्तभोगी के परिजनों को घटना का पता चला तो उन्होंने आधी रात को हंगामा खड़ा कर दिया और भुक्तभोगी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। भुक्तभोगी सुरक्षाकर्मी का कहना है कि सामने आने पर वह आरोपियों को पहचान लगा।

वहीं, दूसरी और सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here