काशीपुर : एप डाउनलोड करते ही हैक हुआ डाटा, अब कर कर रहे ब्लैकमेल

0
457

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक साइबर ठग द्वारा युवक के मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर उसके मोबाइल का सारा डाटा चोरी करने के बाद अवैध रूप से पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आवास विकास निवासी मनीधीर निवासी पुत्र राकेश धीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत फरवरी 2022 को उसने मोर केस नाम से एप डाउनलोड की थी। एप डाउनलोड करते ही उसके मोबाइल का सभी डाटा चोरी हो गया तथा बाद में एप कम्पनी द्वारा उसको फोटो व्हाट्सअप में लगाकर उसके मोबाइल में सेव सभी नम्बरों पर अभद्र भाषा के मैसेज भेज दिये। अब कम्पनी द्वारा उससे पैसों की मांग की जा रही है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।