त्यौहार का खर्चा करने को की थी वकील से लूट, अब जेल में मनेगा त्यौहार

0
925

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने महिला वकील के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लुटेरों ने त्यौहार को अच्छे से मनाने के लिए इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण अब उनका त्यौहार जेल में मनेगा।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि चीमा चौराहे पर हुई झपटामारी की घटना के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार उनके निर्देशन व सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह को पुलिस की टीम के गठन के आदेश दिये गये जिस पर कटोराताल पुलिस चज्ञैकी इंचार्ज एसआई बिपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एवं सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किये गये ।

एसआई बिपुल जोशी चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नया ढेेला पुल की तरफ से आते हुये हैदर अली (19 वर्ष) पुत्र युसूफ तथा 2. लहिक (22 वर्ष) पुत्र तौफिक निवासीगण ठंडा नाला, गूलरभोज, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूटी गई चैन के साथ गिरफ्तार कर मामले में धारा 411 / 34 आईपीसी की वृ(ि की गयी।

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि जब उनका त्यौहार आता है तो उससे पूर्व वह झपटमारी व चोरी आदि की घटना करते हैं जिससे उनका त्यौहार सही प्रकार से मनाया जा सके।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोश कुमार सिंह, एसएसआई श्री सतीश कुमार शर्मा, एसआई बिपुल जोशी, चित्रगुप्त , कां. प्रेम कनवाल, दीपक कुमार, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ राहुल तथा माजिद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here